Ad

“आप” पार्टी ने आज कांग्रेस और भाजपा पर रिलायंस कम्पनी को लाभ पहुँचाने का आरोप लगाया

“आप” पार्टी ने आज कांग्रेस और भाजपा पर रिलायंस कम्पनी को अरबों रुपयों का अनुचित लाभ पहुँचाने का आरोप लगाते हुए दूरसंचार मंत्री के इस्तीफे की मांग की |आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस करके आज यह आरोप लगाये |
आप पार्टी के अनुसार संघ दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिलायंस समूह की एक कंपनी (ललित टेक निगम प्राइवेट लिमिटेड) से रिटेनर शिप फीस कुल राशि रुपये 84 लाख रुपयों का बिल भेजा जिसे रिश्वत बताया गया है \इसके एवज में ४ Gमामले मेंरिलायंस को लाभ पहुँचाया गया
कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी पर भी यही आरोप लगाये गए हैं |
इन दोनों नेताओं पर रिलायंस कम्पनी को अनुचित फेवर करके लाभ हासिल करने का आरोप लगाया गया है|