Ad

केजरीवाल गुट के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में असंतुष्ट गुट ने भी शक्ति परखने को वालंटियर्स की मीटिंग बुलाई

आप के सत्ता रुड गुट के शक्ति प्रदर्शन के पश्चात अब असंतुष्ट गुट ने भी अपनी शक्ति परखने के लिए वालंटियर्स की मीटिंग बुलाई|आम आदमी पार्टी की २८ मार्च को हुई नेशनल कॉउन्सिल्स की मीटिंग में सत्ता रुड अरविन्द केजरीवल गुट के शक्ति प्रदर्शन के पश्चात अब निकाले गए असंतुष्ट योगेन्द्र यादव+प्रशांत भूषण+प्रो.आनंद+अजित झा आदि ने बाबा भीम राव आंबेडकर के जन्म दिन १४ अप्रैल को एक मीटिंग बुलाई है |विभिन्न चैनलों और न्यूज़ एजेंसियों को दिए साक्षात्कार में बुद्धिजीवी योगेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी की आंदोलन वाली मूल भावना को जीवित रखने के लिए इस मीटिंग को बुलाये जाने के संकेत दिए हैं
यदपि पत्रकारों द्वारा अनेकों बार अनेकों तरह से नई पार्टी के गठन की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास किया मगर एक मंझे हुए पॉलिटिशियन की भांति योगेन्द्र नई पार्टी के गठन के विचार व्यक्त करने से बचते रहे|लेकिन कहा जा रहा है कि १४ अप्रैल की मीटिंग में आने वाले वॉलंटियर्स कि संख्या और उनके विचारों से अगर इन्हें पर्याप्त ऊर्जा मिली तो निकट भविष्य में नई पार्टी का गठन किया जा सकता है |
उन्होंने निकट भविष्य में पार्टी से उन्हें निकालने के लिए विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रचना की तरफ भी इशारा किया|
अपने विरोधियों पर प्रहार करते हुए योगेन्द्र से यादव ने अरविन्द केजरीवाल को अपने चाटुकारों से सावधान रहने की नसीहत दे डाली|