Ad

अरविन्द केजरीवाल बेशक स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं मगर उनकी”आप”पार्टी पारम्परिक रोगों से घिरने लगी

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल बेशक आज कल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं मगर उनकी अपनी आम आदमी पार्टी पारम्परिक रोगों से घिरती जा रही है|आज भी “आप” पार्टी पर तीन तरफ से अटैक हुए|
पार्ट के विधायक रहे आर गर्ग ने एक स्टिंग टेप जारी करके मिस्टर क्लीन अरविन्द केजरीवाल की सवच्छ राजनीती के दावों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है | इस पर वरिष्ठ नेत्री अंजलि दामनिया ने अरविन्द केजरीवाल की स्टिंग सीडी में जाहिर हुई भूमिका से आहत होकर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है|इसके साथ ही योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने पत्र लिख कर पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाये हैं |श्री गर्ग ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल कांग्रेस के विधायकों को तोड़ कर दिल्ली विधान सभा में बहुमत सिद्ध करना चाहते थे |पार्टी के नेता आज दिन भर चैनलों पर सवालों से घिरे रहे |संजय सिंह टेप की सत्यता पर सवाल उठाते रहे तो आशीष खेतान टेप में कही गई बातों को स्वीकार करते रहे |आशुतोष केजरीवाल के बचाव और योगेन्द्र यादव पर हम करते दिखे लेकिन कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के आरोप से बचते रहे |
वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण द्वारा लगाए गए आरोपों को लगभग स्वीकारते हुए आशीष खेतान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केजरीवाल कांग्रेस विधायकों के सहयोग से दोबारा दिल्ली में सरकार बनाना चाहते थे। योगेंद्र और प्रशांत ने साझा बयान जारी कर अरविंद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे।
योगेंद्र ने साफ कहा कि पार्टी में संयोजक पद का कोई मुद्दा न था और न है। उनका आरोप है कि हार के बाद अरविंद, मनीष और अन्य मिलकर पीएसी को भंग करना चाहते थे ताकि विरोधी स्वरों को बंद किया जा सके।