झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
आम आदमी पार्टी चीयर लीडर
ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? देख तो यारा ये भाजपाइयों ने स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर झाड़ू उठा कर मीडिया में फोटो खिंचवाने शुरू कर दिए|ओये ऐसे भी कभी सफाई होती है भला? ओये ठीक हैं हम भी सफाई चाहते हैं लेकिन ये तो फोटो खिंचवाने का मेगा शो ही बनता जा रहा है| ओये हसाडे सोणे सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने वेंकैय्या नायडू को लिख मारा है कि ये सफाई अभियान ओनली दिल्ली तक और केवल २ अक्टूबर तक ही सिमित होकर न रह जाये
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजाण जी “आप” के लिए सुनहरा मौका है |भाजपाइयों के इस अभियान में शामिल होकर इन भाजपाइयों से कम से कम अपनी दिल्ली के लिए अपना “झाड़ू” वापिस छीन सकते हो और मीडिया में छाने का अपना सर्वाधिकार सुरक्षित रख सकते हो