Ad

महंगाई से राहत के लिए केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते AD A में ७% की बढ़ोत्तरी

[नई दिल्ली]केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में ७% की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया | यह १ जुलाई से देय है | केंद्र के पेंशनधारियों के लिए भी महंगाई राहत की किश्त जारी की गई है | वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अब महंगाई भत्ते का ५०% मूल वेतन और पेंशन में जुड़ सकेगा|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनधारियों के लिए महंगाई राहत की 01 जुलाई, 2014 से बकाया अतिरिक्त किस्त को जारी करने की मंजूरी दे दी है। मूल्य वृद्धि की क्षतिपूर्ति के लिए मूल वेतन/पेंशन की मौजूदा 100 प्रतिशत दर के अलावा यह 07 प्रतिशत की वृद्धि है।
यह वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है जो छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। वित्त वर्ष 2014-15 में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर क्रमशः लगभग 7691 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष और 5127 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह जुलाई 2014 से लेकर फरवरी 2015 तक की आठ माह की अवधि के लिए है।