Ad

एयर इंडिया २६०३२.९३ करोड़ रुपयों के बोझ से दबी:चौ.अजित सिंह का लोक सभा में कन्फेशन

भारत सरकार की विमानन कंपनी एयर इंडिया २६०३२.९३ करोड़ रुपयों के बोझ से दबी हुई है| केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्री चौ.अजित सिंह ने लोक सभा में यह कन्फेशन[ CONFESSION ] किया |
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री और कांग्रेस के सहयोगी रालोद के अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने आज स्वीकार किया कि सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया पर रिण का भारी बोझ है।
एयर इंडिया पर 31 दिसंबर २०१३ तक 26032.93 करोड़ रूपये बकाया है
लोकसभा में रमेश के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर 2013 तक एयर इंडिया पर 26032.93 करोड़ रूपये बकाया है और इसकी कार्यशील पूंजी केवल 21125 करोड़ रूपये है।गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा इस छेत्र में सुधारों की बात लगातार कही जा रही है और घाटा घटाने के लिए प्रयासों की घोषणा की जाती रही है