Ad

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से की सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग की है |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा के
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा में यूं पी से काफी तादाद में परीक्षार्थी सम्मलित होते हैं जिनकी मूल भाषा हिंदी ही है|
श्री यादव ने कहा के वर्तमान में आयोजित परीक्षा पद्धति में सी सैटके अंतर्गत जो प्रश्न पत्र हिंदी/अन्य भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध कराये जाते हैं उसमे मूलतः अंग्रेजी भाषा का रूपांतरण सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है इसमें मूल अर्थ में विसंगतिियां उत्पन्न हो जाती हैं |और परीक्षार्थी को संशय का सामना कारण पढता है | इसलिए इस पद्धति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए |