Ad

बी एस हुड्डा नई पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसका झंडा होगा गुलाबी और नाम गुलाबी गैंग:अनिल विज

[नई दिल्ली]किसान रैली में रीलांच किये गए राहुल गांधी ने आज जम कर मोदी के गुजरात मॉडल पर निशाने साधे और पीएम नरेंद्र मोदी को पूंजीपतियों का एजेंट तक बता डाला लेकिन भाजपा ने रैली और कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष की उपयोगिता पर ही सवाल उठा दिए|
अपनी तल्ख टिपण्णियों के माध्यम से कांग्रेस पर हमला करके लगातार चर्चा में बने हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज भी रैली को वर्चस्व की लड़ाई बता कर इसका मजाक उड़ाया|विज ने ट्वीट किया है :
“कांग्रेस की रैली टोपी ओर पगड़ी के वर्चस्व की लड़ाई थी हुड्डा जी भी नई पार्टी बनाने की ओर बढ़ रहे हैं झंडा होगा गुलाबी तथा नाम गुलाबी गैंग” गौरतलब है कि गौरतलब है कि रैली में हरियाणा के पूर्व सीएम बी एस हुड्डा के समर्थकों ने हरियाणा के ही अशोक तंवर को हूट किया |
भाजपा ने भी आज भूमि विधेयक को लेकर कांग्रेस द्वारा उसकी सरकार पर किये गये जोरदार हमले पर पलटवार करते हुए विपक्षी दल से कहा कि वह विकास और भूमि अधिग्रहण के वाड्रा माडल के बारे में स्पष्ट करे और साथ ही मांग की कि पार्टी को मिले लोकप्रिय जनादेश का ‘अपमान’ करने के लिए राहुल गांधी जनता से माफी मांगें ।
भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से ही कांग्रेस को किसानों को गुमराह करने वाली पार्टी बताने में देर नहीं लगाईं उन्होंने अधिग्रहण विधेयक पर कांग्रेस की रैली को ‘फ्लॉप शो और महज ड्रामा’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस देश के किसानों को गुमराह कर रही है। ये केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भी हैं