अरुण जैटली ने आज कैप्टैन अमरिंदर सिंह को हवा में आरोप लगाने वाला नेता बताया| भाजपा के अमृतसर में उम्मीदवार अरुण जैटली ने अपने प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के कैप्टैन अमरिंदर सिंह के सवालों का करारा जवाब देते प्रश्न करता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया |जैटली ने आज अपनी कैंपेन डायरी में बताया कि कैप्टैन एक बार फिर गलत साबित हुए हैं|राजयसभा में विपक्ष के नेता जैटली ने अखबारों में छपी ख़बरों का हवाला देते हुए कहा है कि अमरिंदर सिंह ने मीडिया में यह ब्यान दिया है कि में [जैटली] सुप्रीम कोर्ट का बेहद व्यस्त और महंगा वकील हूँ और लाभकारी वकालत छोड़ कर अमृतसर के लोगों की सेवा नहीं करूंगा
कैप्टैन अमरिंदर सिंह खुद अपने नशे में धुत्त हैं इसीलिए उन्होंने तथ्यों की जाँच नहीं की है वास्तव में पांच साल पहले राज्य सभा का नेता बनते ही मैंने लीगल प्रैक्टिस छोड़ दी हैयहाँ तक व्यवसाईक लाइसेंस भी सस्पेंड करा लिया है|