Ad

अरविन्द केजरीवाल कल तक कांग्रेस के लिए तुच्छ मच्छर थे लेकिन आज दुर्लभ शेर हैं जिसके लिए सुरक्षा जरूरी है

आम आदमी पार्टी[आप] के कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल को कांग्रेस कभी एक तुच्छ मच्छर समझती थी वोही केजरीवाल आज मूलयवान शेर होगया है तभी उसे बचाने के लिए सरकारी बंग्लो+गाडी+सुरक्षा का घेरा जरूरी बताया जा रहा है|विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कभी एक चैनल में प्रश्नो के उत्तर में बताया था कि केजरीवला एक मच्छर से ज्यादा नहीं हैं और मच्छर को मारने के बजाय उसे उड़ा दिया जाता है इसके जवाब में केजरीवाल ने सवयम को डेंगू का मच्छर बता कर उसका मजाक उड़ाया था| प्रोटोकॉल को लेकर कांग्रेस में यह बदलाव “आप” पार्टी द्वारा दिल्ली की सत्ता पाने और अब लोक सभा के चुनावों में उतरने की घोषणा के बाद आया लगता है|केजरीवाल ने सुरक्षा +लाल बत्ती+बंग्लो लेने से इंकार कर दिया है |
आप पार्टी ने दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों मे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले लिए है |
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पार्टी 10 जनवरी से एक देशव्यापी अभियान शुरू करेगी, जिसका नाम होगा ‘मैं भी आम आदमी’। इस अभियान में पार्टी लोगों से अपील करेगी कि आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और इसके लिए कई फीस न वसूली जाएगी। गोपाल राय की कमान में यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा| श्री यादव ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए 15 जनवरी तक आने वाली अर्जियों को प्राथमिकता दी जाएगी हालांकि उसके बाद भी अर्जियां भी स्वीकार की जाएंगी।
पहले दिन शनिवार की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को देश का अगला पीएम होने की इच्छा व्यक्त की थी मगर केजरीवाल ने लोक सभा का चुनाव लड़ने के लिए इंकार कियाहै। .