Ad

पतंजलि पीठ के सर्वोच्च बाबा राम देव अब विदेशों से काले धन की देश में वापिसी के लिए ही नरेंदर मोदी को समर्थन देंगें

योग गुरु बाबा राम देव ने भगवा समर्थक नरेंदर मोदी को समर्थन दें के लिए विदेशों में जमा काले [भारतीय]धन के वापिसी की शर्त लगाईं|कांग्रेस के हाथों प्रताड़ित+अपमानित पतंजलि योग पीठ के सर्वोच्च बाबा राम देव अभी तक मोदी को बिना शर्त समर्थन देते आ रहे थे|
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज [शनिवार] एक बार फिर भाजपा और उनके पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन तो दोहराया,मगर इसके साथ ही यह भी शर्त लगा दी कि वह 2014 के आम चुनावों से पहले भाजपा के पी एम् प्रत्याशी गुजरात के मुख्यमंत्रीनरेंदर मोदी की नीतियां जानना चाहते हैं।
प्रेस वार्ता में योग गुरु ने कहा कि नीयत+नीति+न्रेतत्व साफ़ होने चाहिए| मोदी को भी अपनी नीतियाओं को सपष्ट कर देना चाहिए |
उन्हें यह वादा करना चाहिए कि काला धन देश में लेकर आएंगे और उस काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाएगा।
बाबा ने यूं पी ऐ सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस की नीयत+नीति और न्रेतत्व पर सवाल उठाये |योग गुरु ने राजनीती में अपनी भूमिका को उचित बताते हुए कहा कि जब वजीर अपना फर्ज नहीं निभाते तो फ़क़ीर को आगे आना ही पड़ता है
उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों को घातक बताते हुए अर्थ शास्त्रपढ़ाते हुए कहा कि देश में सभी प्रकार के टैक्स समाप्त करके बैंक ट्रांजेक्शन तक्ल्गा देना चाहिए इससे देश में महंगाई की समस्या का समाधान हो जायेगा|इसके साथ ही उन्होंने बड़े नोटों को के चलन को बंद करने की अपनी पुरानी मांग भी उठाई|बाबा ने कांग्रेस कि नीयत में खोट निकालते हुए कहा कि गैस का सिलेंडर और पेट्रोल के नाम पर देश को लूटा जा रहा है|
अभी तक बाबा रामदेव खुलकर विपक्षी भाजपा का समर्थन और सत्ता रुड कांग्रेस का विरोध कर रहे थे, लेकिन आज उन्होंने अपनी इस नीति में परिवर्तन लाते हुए कहा कि वह मोदी को मुद्दों पर समर्थन देंगे। इस पर कांग्रेस के शकील अहमद ने चुटकी लेते हुए कहा है कि लगता है कि बाबा राम देव भी दूसरों की भांति भाजपा को छोड़ कर “आप ” का दामन थामने जा रहे हैं|