Ad

शक्तिशाली लोकतंत्र अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा सबसे बढे गणतंत्र समारोह में मुख्य अथिति होंगें

सबसे शक्ति शाली लोकतंत्र अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सबसे बढे गणतंत्र समारोह २६ जनवरी में मुख्य अथिति की भूमिका निभा सकते हैं प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें न्योता भेज दिया है |
भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि होने का न्योता दिया है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूंएसऐ के प्रेजिडेंट बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस २६ जनवरी पर मुख्य अतिथि होने का आमंत्रण दिया है। पी एम ने ट्वीट किया है “इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने बीच एक मित्र के होने की आशा है….. इस अवसर पर राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।प्रेजिडेंट ओबामा पहले अमेरिकन राष्ट्रपति होंगे जो इस भव्य आयोजन में मुख्य अथिति होंगे |
नरेंद्र मोदी के इस नए प्रयोग से भारत और अमेरिका में आई नजदीकियां पूरे विश्व को दिखाई जाएंगी |इससे अमेरिका को बेशक बढ़ा बाजार मिलेगा लेकिन भारत को भी अपनी स्थिति को दृढ़ता से रखना होगा|हो सकता है दोनों देशों में व्यापार में कुछ स्वभाविक असंतुलन रहेगा लेकिन लाखों भारतीय तकनीकी एक्सपर्ट्स ओबामा की आउट सोर्सिंग नीति के दंश से पीड़ित हैं |आज ओबामा ने लगभग ५० लाख गैरकानूनी प्रवासियों को नागरिकता देने की घोषणा की है और २१ नवम्बर की शाम को लॉस वेगास में जाकर हस्ताक्षर भी करने वाले हैंलेकिन कानूनी तौर पर वहां के विकास में भरपूर योगदान दे रहे +सेवा कर रहे भारतीयों को ग्रीन कार्ड और उनके आश्रितों के लिए वर्किंग वीजा की सरलता के विषय में कोई निर्णय नहीं आया है|ओबामा ने अपने भाषण में इस मसले को देखने का जिक्र तो किया हैमगर उसे हल करने के विषय में कोई वचन बद्धता जाहिर नहीं की है |गौरतलब है के अमेरिका में कार्यरत भारतीयों को ग्रीन कार्ड के लिए ६-७- सालों तक लटकाया जा आरहा है जिसके अभाव में उनके आश्रित वहां काम करने के लिए वर्किंग वीजा नहीं प्राप्त कर पाते श्री मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान इस समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया था अब उसे पूरा करने का समय आ गया है|