Ad

प्रेजिडेंट बराक ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन आज अनेकों अलिखित संदेशों का आदान प्रदान हुआ

[नई दिल्ली]गणतंत्र के मुख्य अथिति अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ३ दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे।
ओबामा के भारत प्रवास के दौरान दोनों देश असैनिक परमाणु समझौते को कार्यरूप देने पर बने गतिरोध को समाप्त करने और व्यापार एवं निवेश के क्षेत्रों में रिश्ते प्रगाढ़ करने के अलावा कागजों पर लिखित रक्षा सहयोग समझौता करना चाहेंगे।लेकिन अभी तक मेहमान और मेजवान दोनों तरफ से अनेकों अलिखित संदेशों का आदान प्रदान हो चूका है |
[१]भारत के प्रधान मंत्री स्वयं प्रोटोकॉल तोड़ कर एयर पोर्ट पर अथिति ओबामा की आगवानी करने पहुंचे |पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बाद श्री मोदी भारत के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने ओबामा के लिए खास सम्मान प्रदर्शित करने का यह तरीका अपनाया।
[२]श्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अपने हाथ मिला चुके ये दोनों सर्वशक्तिशाली डेमोक्रेसी वाहक एयर पोर्ट पर गले मिले|
[३] पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को २६ जनवरी में मुख्य अथिति बनाया गयाहै |

 Mr. Obama being welcomed by the President, Shri Pranab Mukherjee and the Shri Modi l at Ceremonial Reception, at forecourt of Rashtrapati Bhawan,

Mr. Obama being welcomed by the President, Shri Pranab Mukherjee and the Shri Modi l at Ceremonial Reception, at forecourt of Rashtrapati Bhawan,

[४]राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में किया अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति का रेड कारपेट स्‍वागत |
ओबामा ने स्वागत के बाद कहा, ‘‘यह अत्यंत सम्मानजनक है और हम आपके विशेष सत्कार के लिए आभारी हैं।’’ राष्ट्रपति भवन के द्वार पर अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी चमकदार लाल परिधान और नीली पगड़ी पहने हुए राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने की।
[५]अमेरि‍की राष्‍ट्रपति ने 21 बंदूकों की सलामी ली और पारम्‍परिक स्‍वागत के दौरान’गार्ड आफ ऑनर’ का निरीक्षण किया।
[६] गार्ड आफ ऑनर’ का न्रेतत्व महिला विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने किया और देश में महिलाओं के महत्व को उजागर किया
[७]राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 जनवरी, 2015) राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति श्री बराक ओबामा का स्‍वागत किया।
[८] यात्रा के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं |
[९]अपने पति के साथ आई अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा [५१]ने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र द्वारा तैयार घुटने तक का प्रिंटेड परिधान पहना था।
 Shri Modi presenting a reproduction of telegram sent by USA to the Indian Constituent Assembly in 1946 to the US President, Mr. Obama,

Shri Modi presenting a reproduction of telegram sent by USA to the Indian Constituent Assembly in 1946 to the US President, Mr. Obama,

[१०]हैदराबाद हाउस में श्री मोदी ने श्री ओबामा को भारतीय संविधान सभा के लिए साल 1946 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भेजे गए टेलीग्राम की प्रतिकृति दे कर दशकों पुराने संबंधों की याद दिलाई
[11]अथिति श्री ओबामा ने राजघाट पर विशेष रूप से अपने कद से भी ऊंचा पीपल [Ficus religiosa or sacred fig]का पौधा रौंपा|अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने वैदिक काल से महत्व वाले पीपल+बोधि+अस्त्वत्तः नाम वाले पौधे को रौंप कर भारत+नेपाल+बर्मा+जापानआदि देशों के हिन्दू+जैन +बौद्ध समाज के साथ अमेरिका में बसे एनआरआई समाज को भी एक विशेष सन्देश दिया |भगवत गीता में श्री कृष्ण ने अपना का परिचय देते हुए स्वयं को वृक्षों में श्रेष्ठ पीपल बताया है |इसके अलावा दीर्घकालिक मित्रता का प्रतीक+पर्यावरण सरंक्षक भी बताया गया है|लगभग ५० किस्म की बिमारियों के निदान के लिए इसे उपयोगी बताया गया है
इस मौके पर केन्‍द्रीय गृह, विदेश, वित्‍त, शहरी विकास, रक्षा मंत्रियों के अलावा, विद्युत और कोयला राज्‍य मंत्री (स्‍वागत मंत्री), दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल, कैबिनेट सचिव, वायु सेना प्रमुख, राष्‍ट्रपति के सचिव, विदेश सचिव और अमेरि‍का में भारत के राजदूत मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
[१]The US President, Mr. Barack Obama & First Lady Michelle Obama being warmly welcomed by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on January 25, 2015.