Ad

अमेरिकी रक्षा सौदों से डॉलर भाव बढ़ेगा इसीलिए हथियारों का सम्पूर्ण ज्ञान हथियाना ज्ञानी की पहचान होगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई उत्साहित चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये देख्या हसाडे सोणे नरेंद्र मोदी का कमाल, ओये एक के बाद एक अमेरिकी दिग्गज इंडिया में पधारने लग गए हैं| बराक ओबामा ने जब से नरेंद्र मोदी के लिए कम सितम्बर गाया है तभी से वहां के भारी भरकम नेता यहां आने लग गए हैं |जॉन केरी जैसे भारी भरकम नेता के बाद आज डिफेन्स सेक्रेटरी चक हेगेल तीन दिन के लिए भारत आ गए हैं| ओये अब तो मानता है न कि मोदी में है दम सारी दुनिया मान रही है उसे परम

झल्ला

अरे मेरे भोले सेठ जी
इन अमेरिकियों पर इतना गुमान मत करो ये लोग तो बरसों से लंबित डिफेन्स परचेस पर हाथ मारने आ रहे हैं |पहली डील लगभग २०००० करोड़ की हो सकती है |चूंकि हमें भी पाकिस्तान और चीन का मुकाबिला करने के लिए आधुनिक हथियार चाहियें और अमरीका देने को राजी भी हैलेकिन झल्लेविचारानुसार अमेरिका को डॉलर्स में पेमेंट करते ही उसका मार्किट तो आप हो जाएगा और भारतीय रुपया नीचे आ जाएगा इसीलिए हथियारों के निर्माण+ कलपुर्जे+मरम्मत+ आदि आदि की जानकारी बिना भाव बढ़ाये वसूलना होगा| अमेरिकी रक्षा सौदों से भारतीय रुपये के मुकाबिले डॉलर भाव बढ़ेगा इसीलिए हथियारों का सम्पूर्ण ज्ञान हथियाना ज्ञानी मोदी की पहचान होगी