Ad

एयर इंडिया और जेट एयरवेज की यूक्रेन और स्पाइस जेट की काबुल के लिए उड़ाने फ़िलहाल स्थगित

भारतीय वायुयानों को यूक्रेन और काबुल के लिए उड़ान नहीं भरने के डायरेक्टिव जारी किये गए हैं
नागरिक उड्डयन के महा निदेशक[ DGCA ] द्वारा आज भारतीय कर्रिएर्स [Indian carriers ]एयर इंडिया + जेट एयरवेज को ईस्टर्न यूक्रेन[ war-torn eastern Ukraine ] के डिस्टर्बड वायु मार्ग में उड़ान नहीं भरने को कहा कहा गया है|मलेशियन विमान ऍफ़ १७ को मार गिराये जाने के अलोक में यह आदेश जारी किया गया है|इसमें २९८ यात्री मारे जाने के समाचार हैं|इसके अलावा बजट कर्रिएर स्पाइस जेट ने भी काबुल के लिए अपनी उड़ानों को अस्थाई रूप से स्थगित करने की घोषणा की है|बीते दिनों इसी एयर लाइन्स की एक फ्लाइट पर काबुल एयरपोर्ट पर अटैक किया गया थापी टी आई के अनुसार स्पाइस जेट एक मात्र डोमेस्टिक एयर लाइन्स है जो काबुल के लिए उड़ान भरती है
(PTI)