Ad

शहर विधायक वाजपई जी अब आप एक माह तक मेरठ में ही रहेंगे सो निबटा दीजिये कुछ पुराने मसले

[मेरठ]शहर विधायक जी अब आप एक माह तक मेरठ में ही रहेंगे सो निबटा दीजिये कुछ पुराने मसले |
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर के लाड़ले विधायक डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई सड़क दुर्घटना में घायल होने के फलस्वरूप एक माह के बेडरेस्ट पर हैं |उन्होंने मेरठ से ही प्रदेश कार्यालय चलाने की घोषणा भी कर दी है यदपि डॉ वाजपई अस्पताल में भी अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं ,लेकिन अपने निवास पहुँच कर उनसे अनेको अपेक्षाएं हैं अभी तक लखनऊ स्थित कार्यालय में ही ,स्वाभाविक रूप से, अधिक समय व्यतीत होता था अब इस दुर्घटना के कारणअपनी करमभूमि मेरठ से ही कार्य करना होगा|यह सत्य है कि वर्तमान में भाजपा की सरकार प्रदेश में नहीं हैं लेकिन अपनी जनता के लिए कही से भी दबाब की नीति तो बनाई ही जा सकती है और उस पर अमल भी किया ही जा सकता है |
मेरठवासी बुराई में कष्टों में भी अच्छाई तलाश लेते हैं सो इस एक्सीडेंट में भी मेरठ की भलाई तलाशी जा रही है
दरअसल मेरठ के विकास के लिए पार्टी और जनता के अनेकों मुद्दे लटके हुए हैं इनमे से कुछ प्रमुख हैं [१]हाई कोर्ट की बेंच [२]हरित प्रदेश[३]कूड़ा निस्तारण केंद्र[४]आईटी पार्क[५]मेट्रो रेल[६]सुरक्षा कर्मियों और पोलिस थानो की कमी[७]अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था[८]मेरठ को एनसीआर के लाभ[९]बिजली के सुरसा रुपी बढ़ते दामों पर नियंत्रण[१०] हाउस टैक्स की नासूर बनती जा रही समस्या इन सबके ऊपर और वर्तमान अपमान जनक स्थिति स्मार्ट सिटी| गौरतलब है कि शनि वार की रात्रि एक सड़क दुर्घटना में डॉ वाजपई घायल हो गए उन्हें तत्काल नजदीक के हॉप नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया |मेरठ विधायक के नाक+हाथ+पीठ पर अनेकों चोटें आई हैं |रीड में चोट के कारण उन्हें एक माह के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है
फोटो कैप्शन
डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई सड़क दुर्घटना के पश्चात मेरठ के हॉप नर्सिंग होम में स्वास्थ्य लाभ लेते हुए
फोटो और लेख
नितिन सबलोक