Ad

डॉ मन मोहन सिंह ने अल्प संख्यकों के कल्याण के लिए योजनाएं क्या घोषित की विज्ञान भवन में घरेड़ पड़ गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये क्या गुंडा गर्दी हो रही है देख तो हसाडे सोणे ते मन मोहने प्रधान मंत्री ने विज्ञान भवन में नेशनल वक़फ़ डेवलपमेंट कारपोरेशन (NAWADCO) के कार्यक्रम में अल्प संख्यकों के कल्याण के लिए एक से बढ़ कर एक बढ़िया योजनाएं घोषित कर रहे थे तो एक विरोधी धड़े के डॉ फहीम बैग को बदहजमी हो गई और लग गया भाषण में घरेड़ डालने ओये श्री मति सोनिए गांधी ने भी अल्प संख्यकों के विकास के लिए राशि को १० गुना करने की बात कही थी लेकिन हम लोग इन घरेड़ों से डरने वाले नहीं हैं अल्प संख्यकों के के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम करते ही रहेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा अल्प संख्यक तो खुद ही खैरात बांटने में विशवास करते हैं इसीलिए अल्प संख्यकों को चुनावी दौर में खैरात नहीँ बल्कि उनका हक मिलना चाहिए| देश में ४.९ लाख वक्फ प्रोपर्टीज पंजीकृत हैं और बद इंतजामी के कारण जस्टिस सच्चर कमेटी के अनुसार इनसे १२०० करोड़ रुपयों की आय के बजाय केवल १६३ करोड़ की आय ही हो रही है|इसीलिए वर्त्तमान में उपलब्ध योजनाओं को ही समय और सलीके से लागू किया जाये तो अल्प संख्यकों की हालात सुधर सकती हैं