Ad

असम और त्रिपुरा की १८ सीटों के लिए ३ दिनों में २१ करोड़ मतदाता वोट डालेंगें

16वीं लोकसभा के चुनाव के लिए [1]असम+ [२]त्रिपुरा राज्यों से सम्बंधित तथ्‍य पत्र के अनुसार [अ]असम के 14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा।इस राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 % 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 %है
यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे।
[आ]त्रिपुरा की २ सीटों के लिए ७ और १२ अप्रैल को चुनाव होंगे जिसके लिए २२८३लोकेशनों पर ३०९५ पोलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे २३७९५४१ मतदाता हैं जिनमे 49.04% महिलाएं हैं और 17.9% १८ से २५ आयु वर्ग में हैं