Ad

योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ दलितों के बाद अब सिखों में भी आक्रोश

सिखों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचाने के आरोप योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ सेक्शन २९५-अ के अंतर्गत ऍफ़ आई आर दर्ज हुई| हरप्रीत सिंह द्वारा जालंधर में दर्ज कराइ गई है|आरोप लगाया गया है कि योग गुरु बाबा राम देव को एक चित्र में दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह से ऊंचा दिखाने का दुष्प्रयास किया गया है| इसे लेकर सिख सांगत में रोष व्याप्त है सिखों की सबसे बढ़ी संस्था एस जी पी सी+नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन+ ने भी इसे गंभीरता से लिया है और बाबा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है| एस जी पी सी के अवतार सिंह मक्कड़ ने इसे अक्षम्य अपराध बताया है|
गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव योग सिखाते सिखाते कांग्रेस से अपना स्कोर सेटल करने में लग गए हैं ऐसे में अति उत्साह में आये दिन विवादास्पद बयान देते जा रहे हैं इनके फलस्वरूप विवादों में उलझते जा रहे हैं|पिछले दिनों बाबा के दलितों के घरों में राहुल गांधी की पिकनिक+हनीमून वाले ब्यान से आया सियासी उबाल अभी थमा नहीं है|इसके अलावा अकाली नेता मजीठिया पर भी गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर शबद कि बेअदबी का आरोप है और उन्हें अपनी धार्मिक सजा भुगतनी है