Ad

हरियाणा मंत्री अनिलविज ने बिहार में महागठबंधन की जीत को देश की एकता के लिए”अशुभ”बताया

[चंडीगढ,हरियाणा] हरियाणा मंत्री अनिलविज ने बिहार के चुनाव परिणामों को देश की एकता+अखंडता के लिए”अशुभ”बताया
हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज अपनी बेबाक टिपण्णियां के लिए जाने जाते हैं\अभी हाल ही में उन्होंने गाय को राष्ट्रिय पशु घोषित किये जाने की मांग भी उठाई थी
स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार चुनाव के परिणाम को देश के लिए ‘अशुभ’ बताते हुए आज दावा किया कि पूर्वी राज्य में देश की एकता+अखंडता + विकास पर जाति आधारित राजनीति की जीत हुई है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और अंबाला छावनी से पांच बार विधायक चुने गए विज ने ट्वीट किया,
‘‘ बिहार चुनाव में जातिवादी राजनीति जीत गई और एकता, अखंडता , विकास हार गए। देश के लिए बहुत अशुभ है।
गौरतलब हे के जेडीयूं +राजद + कांग्रेस के ‘महागठबंधन’ ने बिहार विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करके भाजपा नीत राजग के खिलाफ शानदार जीत हासिल कीहै । इसके साथ ही नीतीश कुमार को उस चुनावी जंग में जीत के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिलेगा, इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए भरसक कोशिश की थी।
नवगठित जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन ने 243 सदस्यीय सदन में 178 सीटों पर जीत दर्ज की राजद ने बिहार के राजनीतिक मंच पर शानदार वापसी की और 80 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि जदयू ने 71 सीटों पर जीत प्राप्त की। कांग्रेस ने भी 41 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है ।