Ad

अनिल विज ने ग्रह मंत्रालय सम्भालते ही अधिकारियों को चेताया

(चंडीगढ़,हरियाणा) धाकड़ अनिल विज ने ग्रह मंत्रालय संभालते ही अधिकारियों को चेताया
विजपिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में शामिल किये गए नये मंत्रियों ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सरकारी अधिकारियों को चेताया कि या तो ठीक से काम करें अथवा सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए तैयार रहें । कार्यभार संभालने वाले मंत्रियों में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा और खेल मंत्री संदीप सिंह शामिल हैं ।
धाकड़ मंत्री अनिल विज ने बैटिंग शुरू करते हुए कहा, ‘‘मैं किसी की ओर से कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा । मेरा संदेश उन लोगों (सरकारी अधिकारी) के लिए है कि वे ठीक से काम करें और किसी अधिकारी को ऐसा लगता है कि वह ऐसा नहीं कर सकते/सकती हैं तो वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं ।’’
उन्होंने कहा कि वह पुलिस की छवि सुधारने के लिए काम करेंगे ताकि लोगों में इसकी स्वीकार्यता बढ़े ।