Ad

रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा

[मेरठ]रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण विरोध का सामना करना पढ़ा
जनाधार बढ़ाने निकले रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण आन्दोलनरत वकीलों के विरोध का सामना करना पढ़ा
उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की महापंचायत में आये रालोद के राष्ट्रीय नेता जयंत चौधरी का मंच पर विरोध हो गया।
हंगामे के बीच संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने स्थिति संभाली। पूर्व सांसद जयंत ने भी आनन-फानन में अपना संबोधन पूरा किया।
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केन्द्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे वकीलों के द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर आहूत सर्वदलीय महापंचायत के मंच पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के महासचिव व पूर्व सांसद जयन्त चौधरी अपने दल बल के साथ पहुंच गये। रालोद से जुडे वकीलों ने अपने नेता को मंच पर खडा कराकर उनसे राजनीति रैली की तरफ कार्यकर्ताओं का हाथ उठाकर स्वागत भी करवा दिया | इस पर विरोध जताते हुए अनेको लोगों द्वारा कहा गया कि मंच के नीचे कई राजनीतिक विराजमान है तथा यह मंच अराजनैतिक है इसलिये यह सब ठीक नही है। इसके बाद तो वहां पर हंगामा हो गया
इससे पूर्व आज करीब साढ़े ग्यारह बजे कमिश्नरी पार्क में अधिवक्ताओं की शुरू हुई महापंचायत में सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक डीडी शर्मा ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस मंच से हम सभी को संकल्प लेना होगा कि जब तक हाईकोर्ट बेंच का गठन नहीं कर दिया जाता वकील अपना आंदोलन और तेजी से जारी रखेंगे। काफी समय तक पदाधिकारी ही मौजूद वकीलों और लोगों को संबोधित करते रहे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रालोद नेता जयंत चौधरी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महापंचायत में पहुंचे। जयंत ने सबसे पहले वहां स्थापित अपने दादा और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जैसे ही वह मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद मेरठ जिला बार एसोसिएशन के एक पूर्व कोषाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ उनका मंच पर आने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आरोप लगाया गया कि वर्ष 2001 का बेंच आंदोलन जयंत के पिता और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कारण टूटा था। उस समय कई वकीलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।मंच को अराजनैतिक मंच बता कर राजनीतिक जयंत का अपने समर्थकों के साथ मंच पर आना अनेकों को अखरा जिसके चलते जयंत का मंच पर ही विरोध हो गया। अफरा-तफरी के बीच एक अधिवक्ता मंच से गिरकर जख्मी भी हो गया।