Ad

कृषि मंत्रालय ने भारत को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया

कृषि मंत्रालय ने भारत को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया
भारत ने एवीएन इंफ्लूंजा (HN) से देश को मुक्त घोषित किया है। आमतौर पर यह बर्डफ्लू और विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) में इसी नाम से अधिसूचित है। भारत ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में औषध और सरकारी पोल्ट्री फार्म के अंजोरा में स्थित पशु विज्ञान और पशु पालन महाविद्यालय की पोल्ट्री उत्पादन इकाई में एवीएन इंफ्लूंजा (HN) के फैलने की जानकारी दी थी।
एवीएन इंफ्लूंजा को देखते हुए सम्पूर्ण पोल्ट्री में होने वाली उत्पादन को रोकने के अलावा एक किलोमीटर के दायरे में अंडों+ चारे+ बीट और अन्य संक्रमित सामग्री को खत्म करने के उपाय अपनाये गये। इसके अलावा संक्रमित पोल्ट्री फार्म की सफाई और पोल्ट्री उत्पादन की आवाजाही पर रोक लगाने के अलावा इसके पश्चात संचालन निगरानी योजना (पीओएसपी) करने जारी की गई।
कृषि मंत्रालय के अनुसार भारत बर्डफ्लू के संक्रमण से मुक्त हो चूका है लेकिन इसके बावजूद देश भर में खासतौर पर प्रवासी चिड़ियाओं के क्षेत्रों और संक्रमित देशों के सीमा क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी जारी है।