भारतीय प्रधान मंत्री के साथ न्यू यॉर्क में फोटो खिंचवाने की,वशीभूत प्रशंसकों में,लगी हौड़
पी एम को देखने और उनके साथ डिनर का यह सिलसिला न्यूयॉर्क में जारी है|
भारतीय समुदाय द्वारा श्री मोदी के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर केंद्रीय विदेश और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी उपस्थित हुईं |
भारत के राजदूत द्वारा श्री मोदी के सम्मान में दिए गए भोज के अवसर पर बढ़ी संख्या में भारतीय समुदाय के हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित किये गए | .
PHOTO CAPTION
[1]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community over the dinner, in New York on September 28, 2014.