Ad

मेरीकॉम को भी यूं पी में अखिलेश यादव ने टैक्स फ्री किया

[लखनऊ]प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म मेरीकॉम को यूं पी में टैक्स फ्री कर दिया गया है|बीते दिनों मर्दानी को भी मनोरंजन करमुक्त किया जा चुका है |यह फिल्म ५ सितम्बर को रिलीज होनी है|इसका प्रीमियर विदेश में होगा |
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने हिंदी फीचर फिल्म मेरीकॉम को मनोरंजन कर से मुक्त करने का फैंसला लिया है|
मेरीकॉम सुप्रिसद्ध महिला मुक्केबाज सुश्री मेरीकॉम के संघर्ष पूर्ण जीवन और उपलब्धियों पर आधारित है|
अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि मर्दानी के बाद मेरीकॉम को मनोरंजन कर से मुक्त किये जाने से महिलाओं को चुनौतियों से जूझने और सामाजिक दायित्वों की प्रेरणा मिलेगी|