Ad

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के दिल और दिमाग पर HIT फार्मूले से हिट किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के पश्चात नेपाल का दिल भी जीत लिया |
प्रधानमंत्री सुशील कोईराला से मुलाकात की और तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये |
[१]इसमें नेपाल में आयोडीन की कमी को दूर करने के लिये उसे आयोडीन युक्त नमक की आपूर्ति के लिये 6.90 करोड़ नेपाली रपये के अनुदान का समझौता भी शामिल है।
संबंधों में ‘नया अध्याय’ शुरू करने के मकसद से नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता और नेताओं ने भव्य स्वागत किया |
यहाँ तक कि उनके नेपाली समकक्ष ने हवाई अड्डे पर पहुंचकर उनकी अगवानी की। नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला प्रोटोकॉल से अलग हटकर सीधे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और मोदी की अगवानी की।
नेपाल की संविधान सभा में श्री मोदी ने ऐतिहासिक भाषण दिया
भाषण की मुख्य बातें निम्न हैं
[१]नेपाल का संविधान हिंसा छोड़ने के लिए विश्व को युद्ध से बुद्ध के मार्ग पर चलने को प्रेरित करेगा
[२]भारत अपनी नियति चुनने के लिए नेपाल के सार्वभौम अधिकार का समर्थन करता है
[३]प्रधानमंत्री ने नेपाल की सहायता के लिए हिट फार्मूला सुझाया
[४]प्रधानमंत्री ने नेपाल को दस हजार करोड़ नेपाली रुपये[वन बिलियन अमेरिकी डॉलर्स] की ऋण सहायता
[५]नेपाल को बिजली का आपूर्ति बढ़ा कर दो गुनी करना चाहते हैं।
[६]प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में तेल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइने बिछायी जाएंगी।
[७]नेपाल के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों में बढ़ोतरी की जाएगी।
[८]भारत जड़ी बूटियों का प्रमुख निर्यातक बनने में नेपाल की मदद करेगा।
[९]भारत आध्यात्मिक और साहसिक दोनों प्रकार के पर्यटन को बढ़ावा देने में नेपाल की क्षमता के विकास में भी सहायता करेगा।
[१०] प्रधानमंत्री ने महाकाली नदी पर पुल बनाने और पंचेश्वर बहु प्रयोजनीय परियोजना को शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
[११] भारत और नेपाल के बीच टेलीफोन कॉल करना भारत से अमरीका कॉल करने की तुलना में मंहगा पड़ता है। इस स्थिति में परिवर्तन लाया जाए।
[१२]कार्बनिक खेती और मृदा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में नेपाल की सहायता करने की भी पेशकश
श्री मोदी ने मेजबान संविधान सभा को संबोधित करते हुए नेपाल की मदद के लिए हिट HITफार्मूले से नेपाल की सोच को भी हिट किया | उन्होंने कहा कि H हाईवेज़ यानी राजमार्ग,I इनर्फामेशन हाईवेज़ यानी सूचना राजमार्ग और T ट्रांसवेज़ यानी ट्रांसमिशन लाइन्स में मदद करके भारत नेपाल के विकास में योगदान कर सकता है।
श्री मोदी ने कहा कि जितना जल्द नेपाल भारत के करीब आएगा उतना ही उसके लिए अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा एक बैरियर नहीं, बल्कि सम्पर्क सेतु बनना चाहिए जो दोनों देशों में खुशहाली लाने में मददगार हो।
इसके अतिरिक्त भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक खास मानवीय पहल करते हुए एक नेपाली युवक को 16 वर्षों के बाद उसकेअपने बिछुड़े परिवार से मिलवाया।
फिलहाल अहमदाबाद में बीबीए की पढ़ाई कर रहा 26 साल का जीत बहादुर 1998 में अपने भाई के साथ काम की तलाश में भारत आया था।
बहादुर एक दशक पहले श्री मोदी के संपर्क में आया और इसके बाद से ही वह उसकी देखभाल कर रहे हैं। वह श्री मोदी के साथ काठमांडो पहुंचा जहां श्री मोदी ने जीत को उसके परिवार से मिलावाया।