Ad

उ प्र भाजपा के माध्यम से महापौर जी के नाम एक खुला अनुरोध

भाजपा के माध्यम से मेरठ के महापौर श्रीमान हरिकांत अहलूवालिया जी के नाम एक खुला अनुरोध
आप के जुझारू प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई की टीम में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल और शहर से स्वयं प्रदेश अध्यक्ष है इनके साथ पार्टी के पंजाबी कोटे में बैक डोर से बनाये गए महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी हैं |
मेयर साहब ने पिछले दिनों अपने चुनावी छेत्र गंगानगर के जी ब्लॉक में दौरा किया +मीडिया के साथ किया+अपने कुछ सहयोगियों के साथ किया |खूब वाहवाही हुई |भाजपा की भी बांछें खिली और स्थानीय चुने हुए मीडिया को भी सामग्री मिली| मेयर साहब ने अपने चुनावी छेत्र के एक ब्लॉक की एक विशेष गली का दौरा किया| फोटो खिंचवाई +वाह वाही लूटी और एक कन्या स्कूल के लिए मुसीबत कर दी
मेरा इस स्कूल से कुछ लेना देना नहीं है लेकिन मेयर साहब की चूज़ एंड पिक वाली नीति कुछ अखर रही है।
पूरे रेजिडेंशियल इलाके को कमर्शियल बनाया जा रहा है और आप खामोश हैं शहर की आलिशान सडकों में शुमार डिवाईडर रोड गड्डों से बेहाल हैलेकिन क्योंकि मेयर साहब की गाडी अपने घर की गली से आगे जाती ही नहीं इसीलिए आम जनता परेशान हैं |
अपने इस आरोप के समर्थन में एक फोटो यहाँ अपलोड कर रहा हूँ
[अ]कृपया संज्ञान में ले ।यह फोटो आप जी की गंगा नगर का ही है और यह किसी गली का
[1]नहीं वरन डीवाईडर रोड का है +
[2]एक मंदिर के समीप का है +
[3]एक मोड़ [टर्न] का है
[४] शॉपिंग काम्प्लेक्स के सामने है
[5]यहाँ सीवर का पाईप है और बरसात का पानी इसमें भरता जा रहा है छोटा सा छेद अब बड़ा गड्डा बनता जा आरहा है सीवर के पाइप के लिए खतरा पैदा करने जा रहा है

Kaanvad Yatra

Kaanvad Yatra

[आ]कांवड़ यात्रा शुरू है जगह जगह प्लास्टिक कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं बेशक ये कांवड़ियों की सेवार्थ लगाये गए शिविरों के हैं लेकिन इन शिविरों को लगाने के लिए परमिशन दी गई है और आप लोगों ने सफाई व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध की घोषणा भी की हुई है | आपके सांसद एक तरफ तो शिवरात्रि के इस महान पर्व को कुम्भ पर्व का दर्जा दिलाने के लिए संसद में अाव्ाज उठा रहे हैं लेकिन उनके अपने गृह छेत्र में धार्मिक आयोजनों के दौरान अव्यवस्था हावी है यहाँ आपके द्वारा यह कहा जा सकता है के यात्रा का आधा छेत्र कैंट बोर्ड के अंतर्गत आता है तो आदरणीय कैंट विधायक भी आपकी पार्टी के ही हैं और कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष भी आप जी की पार्टी के ही हैं
[इ]सूरज कुण्ड के नाले की सफाई का आपका वायदा दो साल में भी पूरा नहीं हुआ है b j p punjabi
[ई]आप जी के मेयर साहब ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर एक प्रेस कन्फेरेन्स में बढे जोर शोर से १५० करोड़ रुपयों के विकास के दावे किये लेकिन अटे पड़े नालों की सफाई +गड्डों और बेकार पढ़े हुए नलकूपों के सवाल पर बगलें झांकते रहे |Press Conference Of mayor h k ahluvalia
उन्होंने एक वाक्य में अपने दो सालों के कार्यकाल के दौरान हुई १५०करोड़
रुपयों की बंदरबांट को जस्टिफाई करते हुए कह दिया के आगे से पांच लोगों के साइन करवा कर ही कार्य का भुगतान किया जाएगा |अब कृपया ये मत कहना के इससे पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि उस प्रेस कोन्फेरेंस में आपके सांसद +|वर्तमान और पूर्व विधायक गण भी मौजूद थे