Ad

कश्मीर घाटी के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ पी एम ने की ७४५ करोड़ रुपयों की सहायता की घोषणा

दुनिया में सबसे ऊंची युद्धभूमि सियाचिन में सैनिकों को दिवाली की अद्भुत भेंट देने के पश्चात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी के बाढ़ पीड़ितों के साथ समय बिताया और उनका दुःख दर्द बांटा
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने ने कश्मीर में बाढ़ से तबाह हुए घरों के पुनर्निर्माण के लिए 570 करोड़ रुपये और बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए ६ अस्पतालों के लिए 175 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।इसके आलावा उन्होंने स्कूली छात्रों को निशुल्क किताबें-कॉपियां मुहैया कराने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से कहा, कि जम्मू कश्मीर के दर्द में समूचा भारत बराबर का शरीक हैऔर केंद्रीय सरकार लोगों के पुनर्वास के प्रयासों में उनके साथ खड़ी है।
इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत एवं पुनर्वास अभियानों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और बाढ़ में तबाह क्षेत्रों का पुनर्निर्माण करने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता मांगी \
हवाई अड्डे पर प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा + मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी अगवानी की।
इससे पूर्व सात सितंबर को अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम ने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की पेशकश की थी।आज भी उन्होंने सी एम की मांग पर कार्यवाही के लिए अधिकारीयों को निर्देश जारी किये
फोटो कैप्शन
Various groups calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, at Raj Bhawan ,Srinagar on October 23, 2014.
The Minister of State for Science & Technology (I/C), Earth Sciences (I/C), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Deptt. of Atomic Energy and Deptt. of Space, Dr. Jitendra Singh is also seen.