Ad

१५ वीं लोक सभा में ११४ सांसद ३% से भी कम के मार्जिन से जीत कर आये थे

१५ वीं लोक सभा के लिए टोंक-सवाई माधोपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक राजनीतिक इतिहास रचा | राजस्थान के इस छेत्र का उम्मीदवार वोटों के मात्र ०.३९% के अंतर से विजेता घोषित किया गया| इन आम चुनावों में 114 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे थे, जहां जीत का अंतर तीन प्रतिशत से भी कम था।
इस सूची में
उत्‍तर प्रदेश सबसे ऊपर था जहां ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या 19 थी।
जीत का सबसे कम अंतर राजस्‍थान के टोंक-सवाई माधोपुर निर्वाचन क्षेत्र में रहा जहां विजेता उम्‍मीदवार ने .039 प्रतिशत के अंतर से चुनाव जीता। यह कांटे का मुकाबिला कांग्रेस के नमो नारायण और भाजपा के किरोड़ी सिंह बैंसला में हुआ था|
कम अंतर से चुनाव जीतने वाले उम्‍मीदवारों की सर्वाधिक संख्‍या वाले
5 राज्‍यों में
उत्‍तरप्रदेश (19),
आंध्रप्रदेश (11),
गुजरात (9),
महाराष्‍ट्र (9)
और कर्नाटक (9)
शामिल हैं।