Ad

प्रणब मुखर्जी ने आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी

[नई दिल्ली] भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी|
राष्ट्रपति ने चुनाव निकाय को इससे संबंधित दस्तावेज तैयार करने को भी कहा। मुख्‍य नि‍र्वाचन आयुक्‍त वी. एस. संपत ने आज चुनाव आयुक्‍त एच. एस. ब्रह्मा और डॉ. सईद नसीम अहमद जैदी के साथ राष्‍ट्रपति‍ भवन में प्रणब मुखर्जी को आम चुनाव 2014 का परि‍णाम प्रस्तुत किया
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत दोनों चुनाव आयुक्तों एच एस ब्रह्मा और नसीम जैदी के साथ राष्ट्रपति से मिले और उन्हें 16वीं लोकसभा के लिए नव.निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी ताकि वह सरकार गठन की प्रक्रिया को शुरू कर सकें।
मालूम हो कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15वीं लोकसभा तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है । इस प्रकार नये सदन के गठन से पहले की औपचारिकता पूरी हो गयी है
फोटो कैप्शन
प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया प्रणब मुख़र्जी मुख्य चुनाव आयुक्त से जनरल इलेक्शन -के रिजल्ट्स प्राप्त करते हुए