Ad

मेरठ के कैंट बोर्ड ने इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील किये

 इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

मेरठ के कैंट बोर्ड ने आज 2 अप्रैल को इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील कर दिया। इंडाना बार में सीलिंग में पूरी प्रक्रिया कैंट बोर्ड की ओर से की गई, जबकि राजमहल होटल के बार में दबाव में आकर खानापूर्ति कर टीम लौट गयी। इस दौरान कैंट बोर्ड को पुलिस सहायता नहीं मिली। ऐसे में फौज की मौजूदगी में सीलिंग की कर्यवाही की गई।राज महल के मालिक कांग्रेसी नेता हैं और आजकल प्रत्याशी नगमा का चुना अभियान सम्भाले हुए हैं |
कैंट बोर्ड की टीम पीयूष गौतम की अगुवाई में बुधवार दोपहर 12.15 बजे इंडाना बार पहुंची। यहां हल्का-फुल्का विरोध हुआ। संचालक का कहना था कि उन्होंने शराब बिक्री बंद कर दी है, लेकिन टीम ने बार वाले एरिया को सील कर दिया। इसके बाद टीम राजमहल होटल पहुंची, लेकिन रमेश धींगड़ा के वकील ने कैंट बोर्ड का आदेश मानने से इनकार कर दिया। एनओसी न होने की स्थिति में उन्होंने बार बंद करने संबंधी चस्पा नोटिस भी दिखा दिया।
कैंट क्षेत्र में शराब की दुकानों और बार में हो रही सीलिंग की कार्रवाई पर राहत देने से हाईकोर्ट ने मना कर दिया है।यदपि अभी तक कोर्ट के आर्डर कि प्रति प्राप्त नहीं हुई है लेकिन वकील जय गोपाल आनन्द ने बताया कि माननीय उच्च नयायालय ने कैंट बोर्ड को निर्देश दिए हैं जिनके फलस्वरूप एक्साइज कमिश्नर से जाँच करवाई जानी है बीते दिन छावनी में सभी शराब की दुकाने सील की जा चुकी हैं