Ad

रोटरी इंटरनेशनल ने पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ का आयोजन किया

श्री गुलाम नबी आजाद ने सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ रामदॉस और वर्तमान मंत्री गुलाम नबी आजाद को मोमेंटो प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्र पति श्री प्रणब मुखर्जी ने देश को पोलियो से मुक्त बनाने के लिए सरकार सहित अनेक संस्थाओं के प्रयासों की यह कहते हुए सराहना की कि यह महत्वरपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंंने कहा कि स्वास्थ्य कुछ समय से भारत सरकार के लिए प्राथमिकता रही है।
देश को पोलियो के वायरस से मुक्त कराने के लिए अभूतपूर्व कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों+रोटरी इंटरनेशनल+ युनिसेफ+ वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइज़ेशन + सीडीसी और मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन जैसी एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया।
इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद ने भारत को पोलिओ मुक्त बनाने का श्रेय नई स्वदेशी पोलियो वैक्सी्न को दिया इस अवसर पर सचिव श्री लव वर्मा, डॉ हर्ष वर्धन, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री ग्रे हुआंग, रोटरी फांउडेशन के चेयरमैन डी के ली सहित अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।
फ़ोटो कैप्शन
प्रेसिडेंट , श्री प्रणब मुख़र्जी, रोटरी इंटरनेशनल पोलिओ -फ्री कॉन्क्लेव -2014, में २९/३/2014