Ad

साध्वी निरंजन ज्योति की क्षमा याचना के बाद पीएम ने वक्तव्य दिया फिर भी विपक्ष संसद में अड़ा रहा

[नई दिल्ली]कांग्रेस के झंडे तले एकत्रित हुए राजनीतिक दल साध्वी निरंजन ज्योति के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आज भी कोई ढील देते नहीं दिखे |राज्य सभा को पांच बार सस्पेंड करने के पश्चात कल तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया |लोक सभा में भी पीएम के वक्तव्य की मांग की जाती रही |यहाँ तक कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चेयरपर्सन के विरुद्ध आपत्तिजनक टिपण्णी भी कर गए जिस पर स्पीकर ने एतराज भी जताया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में वक्तव्य देकर मामले को समाप्त करके सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए आग्रह भी किया मगर विपक्ष साध्वी निरंजन के इस्तीफे पर अड़ा रहा |इससे पूर्व साध्वी ने भी अपने बयान पर क्षमा मांग ली थी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा
जिस बयान को लेकर विवाद चल रहा है, आप सबको मालूम है कि जब इस बयान के विषय में मुझे जानकारी मिली, उसी दिन सुबह मेरी पार्टी की मीटिंग थी, संसद सदस्यों की मीटिंग थी, उसमें मैने बहुत कठोरता से इस प्रकार की भाषा को डिसप्रोव किया था | और मैने ये भी कहा था कि हम सबको इन चीज़ों से बचना चाहिए |
चुनाव की गरमा-गर्मी में भी बचने की कोशिश की गई |यह मैने हाउस में विषय उठने से पहले ही हमारे सभी सांसदों के सामने विषय रखा था और उसी के तहत, मंत्री जी – जो कि नई हैं, सदन में पहली बार आई हैं, उनके बैकग्राउंड से भी हम सब भली-भाँति परिचित हैं – उन्होने क्षमा माँगी | और मैं मानता हूँ, कि क्षमा माँगने के बाद – इस सदन में इतने वरिष्ठ लोग बैठे हैं, इतने अनुभवी लोग बैठे हैं – कि क्षमा के प्रति उनका भाव क्या रहता है, हम भली-भाँति परिचित हैं | मैं सदन को आग्रह करूँगा, मैं प्रार्थना करूँगा, कि जब मंत्रीजी ने क्षमा माँगी है, और हम सबके लिए यह एक संदेश भी है – आगे से हम भी, सभी लोग, कोई मर्यादायें ना तोड़ें, और मैं, सदन से आग्रह करूँगा कि हम देश हित में अपने कार्य को और आगे बढ़ायें