Ad

अखिलेश सरकार यूं पी में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता/ पिता को भी समाजवादी पेंशन देगी

अखिलेश यादव की सरकार यूं पी में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता/ पिता को भी समाजवादी पेंशन देगी|
उत्तर प्रदेश में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता पिता को समाजवादी पेंशन वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी|इससे लाखों विकलांग बच्चे लभान्वित होंगे | प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने इस विषय में पूर्व घोषित मार्ग दर्शक सिद्धांतों में संशोधन की घोषणा की है |गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार १८ साल पूर्ण करने वाले विकलांगों के ही कल्याण की योजना है |
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार ऐसे विकलांग बच्चे जिनकी आयु १८ वर्ष से कम है और उनके माता पिता समाजवादी पेंशन प्राप्त करने के मानक पूर्ण कर रहे हों ऐसी स्थिति में उन बच्चों के माता अथवा पिता को समाजवादी पेंशन लाभ प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी |