Ad

मेरठ के सिख समाज ने सहारनपुर में समाज के लिए डी आई जी से की सुरक्षा+न्याय+मुआवजे की मांग

[मेरठ]मेरठ प्रशासन ने आज सूझ बूझ से तनाव टाला|
डी आई जी के. सत्यनारायण स्वयं पांच सूत्रीय मेमोरेंडम लेने गुरुद्वारा सिंह सभा थापर नगर पहुंचे और सिख समाज को न्याय का भरोसा दिया | सहारनपुर के दंगों से आक्रोशित सिख समाज ने आज गुरुद्वारा सिंह साहब थापर नगर में डी आई जी को ज्ञापन सौंप कर सिख समाज के लिए सुरक्षा+न्याय+मुआवजे की मांग की |
सहारनपुर में गुरुद्वारा साहब में नव निर्माण में में बाधा और सिख समाज पर आक्रमण से जहाँ सहारनपुर में कर्फ्यू लगा है वहीं मेरठ में त्योहारों के मध्यनजर धारा १४४ लगी हुई है
इसके बावजूद यहाँ के ३२ गुरुद्वारों के पदाधिकारियों ने सोमवार २८ जुलाई को कचहरी जा कर ज्ञापन सौंपने की घोषणा की|आज सुबह बारिश का मौसम हो गया और धारा १४४ लगी होने से स्थिति बिगड़ने की आशंका बनी जिसे टालने के लिए स्वयं डी आई जी के सत्यनारायण गुरुद्वारा सिंह सभा आये और सिख समाज से ज्ञापन प्राप्त किया | सिख समाज ने सहारनपुर में सिखों के साथ शनिवार को हुई हिंसा की भर्त्सना[condemend ] की है| इन दंगों में सरकारी आंकड़ों के अनुसार तीन मौतें हुई हैं और घायलों की संख्या १५ हैं|
इस ज्ञापन में निम्न पांच मांगे रखी गई हैं

sikhs showing resentment Against Saharanpur Riots

sikhs showing resentment Against Saharanpur Riots


[१]धार्मिक स्थलों के विवाद को बवाल होने से पहले निबटाने के लिए एक सक्षम कमेटी का गठन हो
[२] शांत प्रिय सिख समाज को पर्याप्त सुरक्षा दी जानी चाहिए
[३]सहारनपुर के गुरुद्वारा की तत्काल मरम्मत और उस निर्माण को पूरा कराया जाना चाहिए
[४]दंगों में मारे गए लोगों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये और प्रॉपर्टी के नुक्सान की भरपाई अविलम्ब की जाये
[५]निर्दोष सिखों पर फर्जी मुकदमे न ठोके जाएँ |
.