Ad

बैसाखी की खुशियां दोगुनी हुई: कैनेडियन सरकार ने सिखों को कृपाण धारण की छूट दी

खालसा पंथ की स्थापना के महोत्सव “बैसाखी” की खुशियों में बढ़ोत्तरी हुई है ये खुशियाँ कनाडियन सरकार ने दी है|
सिखों के लिए आवश्यक ५ ककार में से एक ककार कृपाण के धारक सिख को कनाडियन कांसुलेट+एम्बेसी+ [consulates and embassies ] मिशंस [missions]में जाने की इजाजत दे दी गई है | ब्राम्पटन खालसा कम्युनिटी स्कूल[ Brampton’s Khalsa Community School ] में बीते दिनों आयोजित बैसाखी महोत्सव में कनाडा सरकार के मंत्री टीम उप्पल +वर्ल्ड सिख आर्गेनाईजेशनइस के बलप्रीत सिंह ने इस नई पालिसी की घोषणा की है इस नै पालिसी के अंतर्गत कृपाण धारक को कुछ सुरक्षा के उपाय भी आवश्यक बताये गए हैं गौरतलब है किसिख धर्म के संस्थापक दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिखों के लिए पांच ककार धारण करने का आदेश दिया है|कृपाण+कंघा+केश+कडा+कच्छा धारण कारण आवश्यक है |इस नई पालिसी के अंतर्गत चार ककार धारण करने वाला ही पांचवें ककार के रूप में कृपाण धारण करने का अधिकारी होगा |इसके आलावा जिस प्रकार चार ककार बाहर दिखाई नहीं देते उसी प्रकार कृपाण को भी धक कर रखा जाना है|
सोर्स [१]सिख संगत न्यूज़
[२]सिखिस्म.अबाउट.कॉम
[२] इन्फो @वर्ल्ड सिख .ऑर्ग