Ad

जे के में 5 राजभाषायें स्वीकृत; पंजाबी को भी प्रोत्साहित किया जाएगा

(नई दिल्ली) जे के में 5 राजभाषायें स्वीकृत; पंजाबी को भी प्रोत्साहित किया जाएगा
#जम्मूकश्मीर में पंजाबी सहित तीन छेत्रिय भाषाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा
लोक सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश में उर्दू+डोगरी +कश्मीरी +इंग्लिश और हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिल गया है।बीते दिनों कांग्रेस के #मनीषतिवारी द्वारा #पंजाबी भाषा को भी राजभाषा बनाये जाने की मांग की गई थी ।श्री तिवारी की अनुपस्थिति में गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि प्रदेश में लगभग पौने दो प्रतिशत लोग पंजाबी बोलते है सो इस भाषा को प्रोत्साहित किया जाएगा। एन सी के सांसद मुसद्दी ने सरकार को उर्दू के नाम पर खींचने का प्रयास किया तो डॉ जितेंद्र सिंह ने मोर्चा संभाल कर चुप्प करा दिया