Ad

भारत सरकार ने देश में ३८ हवाई अड्डों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं देने का दावा लोक सभा में किया

भारत सरकार ने हवाई अड्डों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं देने का दावा किया|
नागर विमानन राज्‍य मंत्री श्री जी एम सिद्देश्‍वर ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि भारत के ३८ हवाई अड्डों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं/विश्‍वस्‍तरीय टर्मिनल भवन मौजूद हैं|उन्‍होंने कहा कि हवाई अड्डों का उन्‍नयन और आधुनिकीकरण एक निरंतर प्रक्रिया है और इसे भूमि की उपलब्‍धता, यातायात संबंधी मांग, वाणिज्यिक व्‍यवहार्यता और अन्‍य प्रकार की सामाजिक- आर्थिक स्थितियों जैसे विभिन्‍न घटकों के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाता है। तिरूपति और चंड़ीगढ (मोहाली) में नये टर्मिनल भवनों का निर्माण और जम्‍मू में टर्मिनल भवन का विस्‍तार किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण के पास पोर्ट ब्‍लेयर, हुबली, बेलगाम और अगरतला में नये टर्मिनल भवनों के निर्माण की योजना भी है। [१]नई दिल्‍ली[२] मुंबई[३]हैदराबाद[४] बंगलुरू[५]कोच्चि[६]कोलकाता[७]चेन्‍नई[८]पोर्ट ब्‍लेयर[९]गुवाहटी [१०] डिब्रुगढ[११]विशाखापतनम[१२] चंड़ीगढ[१३] रायपुर[१४]अहमदाबाद[१५] सूरत[१६]श्रीनगर[१७]रांची[१८]मंगलौर[१९]मैसूर[२०]तिरूवनंतपुरम[२१] कालीकट[२२] भोपाल[२३] इंदौर[२४]औरंगाबाद[२५] नागपुर[२६] पुणे[२७ ]इम्‍फाल[२८]भुवनेश्‍वर[२९] अमृतसर[३०] जयपुर[३१]उदयपुर[३२]मदुरई[३३]त्रिची[३४]कोयम्‍बटूर, अगरतला[३५]देहरादून[३६]आगरा[३७]लखनऊ [३८] वाराणसी।