Ad

“सौम्या” की जांच से त्रस्त केजरीवाल ने सहारा की डायरियों की भी जांच की मांग की

[नयी दिल्ली]सौम्या की जांच से त्रस्त केजरीवाल ने सहारा की डायरियों की भी जांच की मांग की
केजरीवाल ने आज कहा के किसी भी जांच से नहीं डरते लेकिन सहारा-बिड़ला डायरियों की भी जांच कराई जानी चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र को चुनौती दी कि वह उन सभी नियुक्तियों की सीबीआई से जांच करा ले जो उनकी सरकार ने की हैं। इससे पहले सीबीआई ने शहर के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के ओएसडी +उनकी अपनी पुत्री सौम्या की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।
केजरीवाल ने कहा कि वह किसी जांच से नहीं डरते और सवाल किया कि क्या केंद्र दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त समिति को सहारा-बिड़ला के कागजात देखने देगा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने
जैन के खिलाफ सात और
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं लेकिन उनके बारे में विस्तार से नहीं बताया।
आप को नई परेशानी में डालते हुए सीबीआई ने जैन के ओएसडी की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है जबकि उपराज्यपाल के दफ्तर ने मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में कार्यकार्त के तौर पर जैन की बेटी सौम्या जैन की नियुक्ति को लेकर एजेंसी की जांच की अनुशंसा की है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ आप :केंद्र: अपनी समिति बनाओ और हमारी सभी नियुक्तियों की जांच करो। और हम एक बनाएंगे और आप इससे सहारा-बिड़ला मामले की जांच कराएं। सहमत हैं?’’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम किसी जांच से नहीं डरते हैं क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है। फिर आप क्यों जांच से डर रहे हैं
मोहल्ला क्लिनिक जांच के अलावा आज एक और जांच शुरू हुई है |मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी को लेकर यह जांच शुरू हुई है
पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज के विनोद नगर इलाके में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी हो गई है और चोर कथित तौर पर कंप्यूटर, दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।
ऐसा अंदेशा है कि चोरी कल देर रात हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
दो कंप्यूटर,
लैटर पैड,
हार्ड डिस्क,
दस्तावेज,
सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है