Ad

ऐतिहासिक “मेरठ” में स्वछता के दावों पर प्रश्न चिन्ह

janwar ka hospital ka pass gandghi (3)[मेरठ,यूपी]जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विभाग के दायित्वों का बोधज्ञान कराते हुए उन्हें स्पष्ट हिदायत दी है कि अनेदखी पर सम्बंधित चिकित्सक एवं कर्मी दण्ड के भागीदार होंगे।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार भी उपस्थित थे |
दुर्भाग्यवश युवा +उत्साही जिलाधिकारी के ये आदेश शायद अस्पतालों के बाहर गंदगी के विषय में नहीं थे
तभी तो जानवरों के अस्पताल के बाहर अपना आकार बढ़ा रहे खत्तों में आवारा पशु और आधारहीन मनुष्य समान रूप से रोजगार तलाश रहे हैं|
माना मेरठ को स्मार्ट सिटी का दर्जा नहीं मिला लेकिन १००० करोड़ रु के बजट में से सफाई अभियान तो चलाया जा सकता है ,नहीं तो चल रहे कथित अभियानों की मॉनिटरिंग तो की ही जा सकती है | प्रदेश के इस ऐतिहासिक शहर में स्वछता अभियान के दावों की भी पोल खुल रही रही है