Ad

पानी की कमी पर उदासीनता को लेकर प्रदेश+स्थानीय न्रेतत्व पर फूटा गुस्सा

[लुधियाना,पंजाब ] पानी की कमी पर प्रदेश के साथ ही स्थानीय न्रेतत्व की उदासीनता के विरुद्ध फूटा गुस्सा |लुधियाना जैसे महत्वपूर्ण शहर में पानी की कमी गर्मी के प्रभाव को और बढ़ा रही है ,जिसमे न्रेतत्व की उदासीनता घी का काम कर रही है|स्थानीय कौंसलर कुलदीप ने तो आंदोलनरत महिलाओं को यह कह कर भड़का दिया के अकालियों से तो १० साल तक नहीं माँगा लेकिन कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है|जिसके फलस्वरूप लोगों का गुस्सा भड़क उठा और जबरदस्त कहा सुनी हुई|
गौरतलब हे के ताजपुर +टिब्बारोड आदि छेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है और जो आ भी रही है उसमे प्रदूषित पानी लोगों को चिकित्स्कों की तरफ धकेलने में पर्याप्त है| इसीको लेकर पीड़ितों ने विधायक संजय तलवाड़ के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन किया|