Ad

भाजपा विधायक ने मिठाई की दूकान बंद कराने आई ऐऐपी की अलका लांबा को नशेड़ी बताया

[नयी दिल्ली]भाजपा विधायक ने मिठाई की दूकान बंद कराने आई ऐ ऐ पी की अलका लांबा को नशे की आदी बताया|सुबह पांच बजे नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाने वाली अलका लांबा को ही ओम प्रकाश शर्मा ने नशेड़ी बता दिया |
भाजपा विधायक ओ.पी. शर्मा ने “आप” की विधायक अलका लांबा को ‘‘नशे का आदी’’ बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने नशा विरोधी अभियान का नेतृत्व करने के पीछे उनकी ‘‘मंशा’’ पर सवाल खड़े किए जिसके कारण उन पर हमला हुआ।
चांदनी चौक में दुकानों में तोड़फोड़ के लिए चांदनी चौक की विधायक लांबा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘‘गुंडों’’ की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए शर्मा ने धमकी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में भाजपा के ‘‘लाठियों से लैस’’ कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करेंगे।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों ने कहा है कि लांबा यहां देर रात दिखती हैं और मेरा मानना है कि नशे को खत्म करने का समर्थक कोई व्यक्ति यहां रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच नहीं आएगा।’’ शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह संभवत: दिखाता है कि वह खुद ही नशे की आदी हैं। मैं कोई महिला विरोधी टिप्पणी नहीं कर रहा हूं। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं लेकिन अगर महिला शक्ति के नाम पर आप फूलन देवी बनना चाहती हैं तो यह नहीं चलेगा। वह नशे की आदी हैं जो नशे में हिंसक हो गई थीं।’’ उत्तर दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में नशा विरोधी अभियान के दौरान लांबा पर हमला हुआ जिससे उनके सिर में चोट लग गई।
शर्मा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के ‘‘गुंडाराज’’ और ‘‘जंगलराज’’ को साबित करने के लिए भाजपा को किसी साक्ष्य की जरूरत नहीं है क्योंकि लांबा की गलती का सीसीटीवी फुटेज उनके पास है।इससे पूर्व आप के नेताओं ने हमले का संदेह भाजपा पर व्यक्त किया