Ad

दिल्ली सरकार ने 21 मोहल्ला [छोटे]क्लीनिक खोले:स्वास्थ्य के लिए 5,259 करोड़ रूपये का बजट

[नयी दिल्ली]दिल्ली सरकार ने 21 मोहल्ला [छोटे]क्लीनिक खोले :स्वास्थ्य के लिए 5,259 करोड़ रूपये का बजट
राष्ट्रीय राजधानी में 21 मोहल्ला क्लीनिक आम लोगों के लिए आज खुल गए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुनीरका इलाके में ऐसे ही एक मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया।
केजरीवाल के अनुसार ‘‘पहले की सरकार ऐसी डिस्पेंसरी बनाने में पांच करोड़ रूपये खर्च करती थी, हम मोहल्ला क्लीनिक 20 लाख रूपये में बना रहे हैं। इन क्लीनिक पर हम मुफ्त उपचार, दवा और जांच की सुविधा प्रदान कर रहे है।
आप मामूली बीमारियों में इन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। अब आपको निजी चिकित्सकों के पास जाने की जरूरत नहीं है।’’
आप सरकार ने इस साल 31 दिसंबर तक पूरी दिल्ली में 1,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना बनाई है।
अभी तक ये क्लीनिक किराये के स्थान पर चल रहे हैं तथा सरकार इनके लिए जल्द ढांचे का निर्माण करेगी।
पिछले साल जुलाई महीने में राजीव गांधी जेजे पंजाबी कालोनी में पहला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया था।
केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा अधिक गंभीर बीमारियों के लिए पूरे शहर में 150 पॉलीक्लीनिक बनाए जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने साल 2016-17 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5,259 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।