Ad

रोहतक के पीड़ितों ने खट्टर को काले झंडे दिखाए तो हुडा पर जूता चलाया

[चंडीगढ, हरियाणा]रोहतक के पीड़ितों ने खट्टर को काले झंडे दिखाए तो हुडा पर जूता चलाया
आरक्षण की आग में दहक रहे रोहतक दौरे पर गये भाजपा के खट्टर और कांग्रेस के हूडा का विरोध |वर्तमान सी एम मनोहर लाल खट्टर का जहां आज घेराव किया गया तो पूर्व सी एम भूपेंद्र सिंह हूडा पर जूता चल गया |गौरतलब हे के हूडा ने रोहतक का भरपूर विकास कराया था उसी रोहतक में अशांति के लिए कांग्रेस को प्रायोजित माना जा आरहा है |इसीलिए धरनारत व्यापारियों ने हूडा पर जूता तक फैंक कर अपनी नाराजगी दिखाई |
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन का केंद्रबिंदु रहे रोहतक के दौरे पर गये राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी लोगों ने घेराव किया और नाराज भीड़ ने उन्हें काले झंडे तक दिखाये।
आरक्षण की मांग को लेकर नौ दिन पहले शुरू हुए जाट समुदाय के आंदोलन के मद्देनजर नये सिरे से हिंसा की कोईविशेष खबर नहीं है।
बहरहाल रोहतक और सोनीपत जैसे जाट बहुल इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा में मृतक संख्या 19 पहुंच चुकी है ।सरकारी प्रतिष्ठान के साथ साथ कार शो रूम से लेकर जुरासिक पार्क और प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट+स्कूल फूंके गए औरअनेकों प्रतिष्ठान लुटे गए हैं |
जाट आंदोलनकारी राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों और रेल मार्गों पर की गई नाकेबंदी हटा रहे हैं।
रेलवे ने जाट आंदोलन के चलते आज करीब 210 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया जिनमें कालका शताब्दी, लुधियाना शताब्दी और हिमालयन क्वीन शामिल है|
हरियाणा में जारी आंदोलन की वजह से कुल 1152 ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया गया या गंतव्य से पहले उनकी यात्रा को समाप्त कर दिया गया। हिसार में जाट प्रदर्शनकारियों ने मय्यर में रेल पटरी से अपना धरना हटा लिया और दिल्ली-हिसार रेल मार्ग साफ हो गया।
खट्टर को रोहतक शहर में नाराज भीड़ का सामना करना पड़ा जिसने पुलिस के खिलाफ नारे लगाये और लूटपाट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भीड़ ने उन्हें काले झंडे भी दिखाये और सवाल पूछे।
मुख्यमंत्री जैसे ही रोहतक पहुंचे, उनकी सरकारी कार को उग्र भीड़ ने घेर लिया। लोग ‘हरियाणा पुलिस मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगा रहे थे। वे पुलिस पर हिंसा की स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पाने का आरोप लगा रहे थे।खट्टर ने विरोध के बावजूद दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की |