Ad

डीएम् और मेयर विभिन्न तरीकों से नालों की गंदगी से जूझ रहे हैं

[मेरठ,यूपी] डीएम् और मेयर अपनी अपनी तरह से नालों की गंदगी से जूझ रहे हैं
मेयर जहां पॉश इलाकों के गंदे नालों पर अपनी शिलापट लगवाने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ जिलाधिकारी मौके पर जा कर व्यवस्थापकों को फटकार लगाती दिखाई दे रही है
आज भी ओडियन नाले की बदहाल सफाई व्यवस्था पर डी एम् बी चंद्रकलां भड़क उठी
शहर की सफाई व्यवस्था का औचक रूप से जायजा लेने के लिये गुरूवार को मेरठ की डीएम बी.चन्द्रकला नगर निगम अधिकारियों के साथ ब्रहम्पुरी क्षेत्र पहुंची तथा वहां का हाल देखकर स्वयं डीएम भी हैरान हो गई।उन्होने नगर आयुक्त देवेन्द्र कुशवाह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जमकर क्लास लगाते हुए तुरन्त वहां पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये और कोताही पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ शासन में लिखने की भी चेतावनी दी|गौरतलब हे के गन्दगी से उबाल रहे नालों की सफाई के नाम पर बढ़ी राशि को बुक किया जता है लेकिन सीजन के आते ही महामारियों से इनकी पोल खुलने लगती है
मेयर हरिकांत अहलूवालिया नालों की सफाई कराने के बजाय गंगानगर के एक बढे निजी कालेज के सामने टाईल्स लगवाने में व्यस्त हैं और कोड में खाज यह है के गन्दगी से अटे नाले को साफा करवाने के बजाय उसी पर अपना शिलापट लगवा कर इतिश्री कर ली

17 Total Views 17 Views Today