Ad

प्रधानमंत्री “मोदी”ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बाँटें ५०० पारम्परिक चरखे

[लुधियाना,पंजाब]प्रधानमंत्री “मोदी”ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बाँटें ५०० पारम्परिक चरखे|
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि चरखों के वितरण से इन परिवारों को आमदनी में मदद मिलेगी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लुधियाना में कताई करने वाली महिलाओं में 500 पारम्परिक चरखे बांटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कताई करने वाली महिलाओं के बीच मंगलवार को लकड़ी से बने 500 पारंपरिक चरखे वितरित किए। ये महिलाएं पांच स्थानीय खादी संस्थानों से जुड़ी हैं।
ये चरखे खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग [केवीआईसी] की ओर से दिए गए हैं। कताई करने वाली इन महिलाओं को पंजाब के विभिन्न इलाकों से चुना गया।प्रधानमंत्री ने एक प्रदर्शनी भी देखी महिलाओं से बात की और खुद भी चरखा चलाकर देखा।
केवीआईसी के अनुसार पांच सौ चरखे रोजगारों को इन ग्रामीणों के दरवाजे तक लाने में मदद करेंगे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi in the ceremony held to distribute Charkhas to the women, before the National MSME Awards, at Punjab Agricultural University (PAU), in Ludhiana on October 18, 2016.