Ad

प्रभु यीशु मुर्दों में जी उठा : हैप्पी ईस्टर

:

प्रभु यीशु मुर्दों में जी उठा : हैप्पी ईस्टर

प्रभु यीशु मुर्दों में जी उठा : हैप्पी ईस्टर

प्रभु यीशु मुर्दों में जी उठा |प्रभु के पुनर्जन्म लेने का पर्व ईस्टर आज ३१ मार्च रविवार को श्रधा भाव से से मनाया गया। गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुई। प्रभु यीशु को मानने वालों ने बाइबिल का पाठ कर प्रभु के फिर से जीवित होने की खुशियां मनाई।चर्चो में विशेष प्रार्थना की गई। यीशु के बताए प्रेम और सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया |
गौरतलब है कि प्रभु यीशु को गुड फ्राइडे पर सलीब पर लटकाया गया था इसके बाद आज ईस्टर पर वह पुन: जीवित हो उठे थे,|यह पवित्र दिन होता है।
मान्यता नुसार पूर्वजों की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । ।मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।