[मेरठ,यूपी ]सावन आया ,शिव नाम की कांवड़ उठनी शुरू
बुधवार से एक पखवाडे़ तक चलने वाले इस श्रावणी कांवड़ मेला शुरू हो गया। इस दौरान शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों से पवित्र गंगा जल लेकर उसे अपने घर तथा गांवों के शिवालयों में अर्पित करेंगे।
आज पहले ही दिन दर्जनों कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे
केसरिया वस्त्र पहने और कंधों पर कांवड़ उठाए कावंड़िये हरिद्वार के मुख्य स्नान घाट हर की पौडी तथा अन्य घाटों पर समूहों और टोलियों में सुबह से ही पहुंचने लगे हैं। ये कांवडि़ये उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र तथा बिहार जैसे राज्यों से लंबी दूरी तय कर यहां पहुंच रहे हैं।