Ad

ईश्वर ने ही मानवता और जिंदगी के सभी रूपों की उत्पत्ति की है :संत राजेंद्र सिंह जी महाराज

सावन कृपाल रूहानी मिशन के मौजूदा संत राजेंदर सिंह जी महाराज ने फरमाया है कि हमें यह सिखाया जाता है कि प्रभु सृष्टि का कर्ता है । प्रभु की ताकत से ही सृष्टि का अस्तित्व है । यह ईश्वर ही है जिसने मानवता और जिंदगी के सभी रूपों की उत्पत्ति की । इस हकीकत को जानने के बाद हमें यह एहसास होना चाहिए कि हम प्रभु की सृष्टि के छोटे से हिस्से हैं, वह परवरदिगार सर्वशक्तिमान है और हम एक मामूली इंसान हैं, इसके बावजूद हम में से बहुत कम लोग इस बात का एहसास करते हैं । अगर हम अपने विचारों की जांच – पड़ताल करें तो हमें मालूम होगा कि हममें से कितने लोग प्रभु और उसकी दी हुई दातों को कितनी बार याद करते हैं। हम जिंदगी के कार्यों में इस कदर फँस गए हैं कि हम प्रभु के बारे में सब भूल बैठें हैं । यह सच है कि हम प्रभु को उस समय याद करते हैं जब हम किसी मुसीबत में या बीमारी के आलम में होते हैं और उससे निजात पाना चाहते हैं ।आज के समय प्रभु को भूलना इतना आसन हो गया है कि कुछ लोग तो उसके अस्तित्व तक को नकारते हैं । बहुत से लोग नास्तिक हैं और प्रभु के होने में विश्वास नहीं करते । काफी वर्षों से वैज्ञानिक परमात्मा का सृष्टि में विद्यमान होना नहीं मानते क्योंकि प्रभु का होना विज्ञान के यंत्रों से प्रमाणित नहीं होता ।
संत राजिंदर सिंह जी महाराज के प्रवचनों का एक अंश
प्रस्तुति राकेश खुराना