Ad

नाम की महिमा बड़ी भारी है

नामु राम को कल्पतरु , कलि कल्याण निवास ।
जो सुमिरत भयो भाग ते , तुलसी तुलसीदासु।

Rakesh Khurana

भाव : तुलसी दास जी कहते हैं – जो राम नाम है अर्थात जो रमा हुआ नाम है , वह कल्प वृक्ष और कलियुग में कल्याण का निवास है । कलियुग में इसके सिवाय और कोई कल्याण नहीं । इस नाम के सिमरन से जो गरीब तुलसी था वह भी तुलसी दास बन गया । किसकी महिमा से ? नाम की महिमा से । नाम की महिमा बड़ी भारी है
संत तुलसी दास जी
प्रस्तुति राकेश खुराना